देहरादून: भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने सर्कल बेस्ड ऑफिसर (CBO) के रिक्त पदों पर भर्ती की सूचना जारी की है। इस भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आज बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Recruitment for 2600 vacant posts of CBO in SBI

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अलग-अलग राज्यों में सर्कल बेस्ड ऑफिसर (CBO) के 2600 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र जारी किए हैं। उत्तराखंड में सर्कल बेस्ड ऑफिसर(CBO) के 30 पद रिक्त हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए बीते 9 मई 2025 को ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए हैं। एसबीआई ने इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 29 मई 2025 को निर्धारित की गई है।

शैक्षणिक योग्यता

सर्कल बेस्ड ऑफिसर की भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा इस भर्ती के लिए मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंसी या कॉस्ट अकाउंटेंसी जैसे क्षेत्र से डिग्री प्राप्त अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।

यहां करें आवेदन

सर्कल बेस्ड ऑफिसर की भर्ती परीक्षा जुलाई 2025 में आयोजित होने की संभावना है। जिसकी पुष्टि परीक्षा कार्यक्रम के माध्यम से जल्द की जाएगी। एसबीआई की यह भर्ती देश के विभिन्न सर्किलों में की गई है। नीचे दी गई तालिका में आप सर्किल के अनुसार रिक्तियों की संख्या देख सकते हैं। इस भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आईबीपीएस (IBPS) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी IBPS की वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाकर आगामी 29 मई तक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।