देहरादून: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने बीते मंगलवार को सिविल सर्विसेज परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित किया है। इस परीक्षा में उत्तराखंड की शिल्पा चौहान ने 188वीं रैंक हासिल की है। इस परीक्षा को पास करने के बाद अब शिल्पा चौहान जोनसार बावर की पहली महिला IAS बनेगी।
Shilpa Chauhan secured 188th rank in UPSC
शिल्पा चौहान ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर UPSC की सिविल सर्विसेज परिक्षा 2024 में सफलता हासिल की है। 23 वर्षीय शिल्पा ने प्रथम प्रयास में ही UPSC सिविल सेवा परीक्षा में सफलता पाई है। उन्होंने इस परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर 188वीं रैंक हासिल की है। शिल्पा ने इस परीक्षा को उतीर्ण कर एक नया इतिहास रचा है। शिल्पा अब जौनसार बावर की पहली महिला आईएएस अधिकारी बनेंगी। शिल्पा ने अपनी इस उपलब्धी से अपने परिजनों सहित पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है।
भारतीय सेना में तैनात हैं पिता
शिल्पा चौहान देहरादून जनपद के त्यूनी तहसील क्षेत्र में स्थित ग्राम शेडिया की मूल निवासी हैं। शिल्पा के पिता राजेंद्र सिंह चौहान भारतीय सेना में अपनी सेवा दे रहे हैं। वर्तमान में उनकी ड्यूटी दिल्ली में है। वहीं शिल्पा की माता संगीता चौहान गृहणी हैं। बेटी की इस उपलब्धि पर परिजनों में खुशी का माहौल छाया हुआ है।
क्षेत्रीय नेताओं ने दी बधाई
शिल्पा चौहान ने शेडिया गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय से अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की। उसके बाद जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करक ठियोग व बिलासपुर से कक्षा 10वीं और 12 वीं की शिक्षा पूरी की। शिल्पा ने डीएवी से ग्रेजुएशन करने के बाद दिल्ली में रहकर एक साल तक कोचिंग की। अब उन्होंने UPSC की सिविल सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त कर परिजनों सहित पूरे क्षेत्र का नाम रौशन किया है। शिल्पा चौहान की इस उपलब्धी पर क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह, विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान आदि जनप्रतिनिधियों समेत कई क्षेत्रवासियों ने उन्हें बधाई दी और साथ में उनके उज्जवल भविष्य की भी कामना भी की।