देहरादून: दहशतगर्दों ने जम्मू कश्मीर में धर्म के नाम पर खूनी खेल खेला है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया है, जबकि 17 लोग जिन्दगी और मौत के बीच लड़ रहे हैं। निश्चित रूप से ये भारतीय इंटेलीजेंस की बड़ी चूक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आतंकी हमले में उत्तराखंड के रहने वाले नीरज उधावनी की हत्या की गई है।
Neeraj Udhawani form Uttarakhand Killed in Pahalgam Attack
पहलगाम के बैसरन मैदान पर कश्मीर घूमने गए निहत्थे पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है, जिसमें एक नौसेना अधिकारी, केरल का एक पर्यटक और कई राज्यों और देशों के नागरिकों के साथ ही उत्तराखंड के नीरज उधावनी पुत्र प्रदीप कुमार शामिल हैं। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड में भी अलर्ट घोषित किया गया है।
अपने परिवार के साथ कश्मीर घूमने गए लोग आतंकियों का शिकार बन गये। उत्तराखंड के नीरज उधावनी पुत्र प्रदीप कुमार भी मरने वालों में शामिल हैं। आतंकियों ने पहले पर्यटकों का नाम पूछा और फिर गोली मार दी। धर्म का घिनौना रूप इससे ज्यादा क्या होगा कि आतंकियों ने गोली मारने से पहले पुरुषों की पैंट भी उतरवाई, प्राइवेट पार्ट चेक किए और फिर गोली मार दी। आतंकियों ने एक पर्यटक की पत्नी को कहा तुम्हें नहीं मारेंगे.. जाओ, मोदी को बताओ। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हमले के तुरंत बाद दिल्ली से श्रीनगर पहुंचे। PM मोदी ने इसके तुरंत बाद विदेश दौरा रद्द किया और देश वापस लौटे। जेद्दाह से दिल्ली आते समय भारतीय प्रधानमंत्री के विमान ने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं किया।
देहरादून अल्मोड़ा पिथौरागढ़ से लेकर चमोली तक पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। देहरादून में सीमा पर प्रवेश करने वाले हर एक वाहन और व्यक्ति की सघन चेकिंग की गई है। पुलिस ने बॉर्डर एरिया रेलवे स्टेशन आईएसबीटी घंटाघर और सभी भीड़ भाड़ वाले इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है और वाहनों और व्यक्तियों की तलाशी ली जा रही है। एसएसपी अजय सिंह खुद देर रात तक इस अभियान में सक्रिय रूप से शामिल रहे। उन्होंने अलग-अलग चेकिंग प्वाइंट्स पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और पुलिसकर्मियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।