खटीमा: आखिरकार लंबी मशक्कत के बाद पोपटलाल की खोजबीन अब जाकर पूरी हुई और उन्हें अपने सपनों की राजकुमारी मिलने वाली है। पोपटलाल की मधुबाला ने गोकुलधाम सोसायटी पहुंच चुकी हैं। उम्मीद है इस रिश्ते से उनके जीवन में बहार आएगी।
Popatlal Finally Got His Madhubala in TMKOC
पूरे देश का पसंदीदा कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को लोग लम्बे समय से प्यार दे रहे हैं, इतना समय बीतने के बाद भी लोग आज भी इस शो को देखना पसंद करते हैं। क्यूंकि यह एक पारिवारिक कॉमेडी शो है जिसे परिवार के किसी भी सदस्य के साथ मिलजुलकर देखा जा सकता है। पत्रकार पोपटलाल सालों से अकेले हैं और अपने रिश्ते को लेकर बड़े परेशान रहते हैं। कई बार तो रिस्ता बनते-बनते टूटा है। लेकिन अब उनकी ज़िन्दगी में मधुबाला की एंट्री हो गई है, जिससे अब पोपटलाल के जीवन का अकेलापन ख़त्म होने वाला है। उनके जीवन में आने वाली यह खूबसूरत लड़की उत्तराखंड के खटीमा की है, जो Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में पोपटलाल के संगी साथी बनी हैं।
कौन हैं मधुबाला ?
लक्ष्मी मेहता (मधुबाला) खटीमा के चकरपुर की सेना में सेवारत देव सिंह मेहता और चंद्रकला मेहता की बेटी हैं। बचपन से ही उन्हें एक्टिंग करने का बहुत शौक था। इन्होने इंजीनियरिंग से अपनी पढाई पूरी की फिर अपने अंदर छुपी कला को निखारने चार साल पहले मुंबई में कदम रखा। अपने करियर की शुरुआत लक्ष्मी ने म्यूजिक वीडियो से की फिर जीटीवी के भाग्यलक्ष्मी में काम करने का मौका मिला और यहीं से इनकी अभिनय की यात्रा शुरू हुई। इसके बाद ये कई फेमस शो का हिस्सा बने और लाखों दर्शक इन्हें पसंद करने लगे। अब इस शो में पोपटलाल की मधुबाला बनकर आईं हैं तो देखना होगा कहाँ तक दोनों बीच का रिश्ता चलता है।